Himachal News : वक्फ बोर्ड की जमीन-अकाउंट का ऑडिट जरूरी : विक्रमादित्य

0
9
Himachal News : वक्फ बोर्ड की जमीन-अकाउंट का ऑडिट जरूरी : विक्रमादित्य
Himachal News : वक्फ बोर्ड की जमीन-अकाउंट का ऑडिट जरूरी : विक्रमादित्य

Himachal News (आज समाज), शिमला : प्रदेश के शिमला के संजौली और मंडी में पिछले दिनों हुए मस्जिद विवाद के बाद अब प्रदेश सरकार वक्फ बोर्ड की जमीन और अकाउंट का ऑडिट कराने की तैयारी कर रही है। ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी का दोबारा सामना न करना पड़े। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, हर संगठन और धार्मिक संस्थाओं में भी समय के हिसाब से बदलाव होना चाहिए। वक्फ बोर्ड में भी बदलाव जरूरी है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, रामपुर के सराहन में मां भीमाकाली मंदिर उनकी निजी संपत्ति थी, मगर उनके पिता वीरभद्र सिंह जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भीमाकाली मंदिर ट्रस्ट को सरकार के अधीन लाया। इससे नियमित तौर पर सरकारी जमीन और अकाउंट का आॅडिट हो रहा है।

प्रदेश में 27 शहरों में हुए प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि, पारदर्शिता के लिए यह जरूरी है। वक्फ बोर्ड में भी ऐसे बदलाव होना चाहिए। इसी मंशा के साथ उन्होंने वक्फ बोर्ड में तब्दीली व सुधारीकरण की बात कही है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान मस्जिद विवाद के बाद लोग जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक 27 शहरों में प्रदर्शन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम ये चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी स्थिति न पैदा हो जिससे दो समुदाय के बीच टकराव उत्पन्न हो। इसके लिए आने वाले दिनों में सरकार ठोस कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी

ये भी पढ़ें : Himachal News : पांगी घाटी के लोगों ने मांगा अलग विधानसभा क्षेत्र