चंडीगढ , 15 जनवरी : जर्मन लक्जऱी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने आज अपनी क्यू फैमिली के नए चेहरे ’ऑडी क्यू8’ को लांच किया। फोर-डोर लक्जऱी कूपे और वर्सटाइल एसयूवी का संगम ऑडी क्यू8 शक्तिशाली एवं ईंधन कुशल 3.0 TFSI इंजन से लैस है जो 250 KW (340hp)की ताकत व 500Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है और कार को केवल 5.9 सैकिंड में शून्य से 100 किलोमीटर की गति पकडऩे के काबिल बनाता है। कई खासियतों से समृद्ध यह कार संपूर्ण रूप से कनेक्टिड है और ऑफ-रोड सफर को मुमकिन बनाने लायक मजबूत है। ऑडी क्यू8 55 TFSI बिजऩेस और आराम के लिए बेहतरीन साथी है। इसमें कस्टमाइज़ेशन के लिए व्यापक विकल्प हैं और इसकी कीमत है रु. 1.33 करोड़ से शुरू होती है।
इस लांच पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ’’ऑडी क्यू8 के लांच के साथ हम उन लोगों को लक्ष्य कर रहे हैं जो चाहते हैं कि उनकी कार उनके व्यक्तित्व से मेल खाए। हर एक ऑडी क्यू8 को ऑर्डर पर बनाया जाएगा, चुनने के लिए बहुत से कस्टमाइज़ेशन विकल्प उपलब्ध होंगे, हम चाहते हैं कि देश में प्रत्येक क्यू8 बाहर से लेकर भीतर तक अलग दिखाई दे। ऑडी क्यू8 को पूरी तरह निर्मित इकाई के तौर पर भारत में आयात किया जाएगा और सिर्फ 200 यूनिट्स की ही पेशकश की जा रही है। हमारी नई फ्लैगशिप एसयूवी के लांच के साथ ही हमारे लिए वर्ष की पावर पैक्ड शुरुआत हो चुकी है और हमें विश्वास है कि ऑडी क्यू8 ड्राइविंग के शौकीनों को आकर्षित करेगी।’ श्री ढिल्लों ने आगे बताया, ’’ऑडी क्यू8 के साथ हम एक नए सैगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन हमारे मार्गदर्शक सिद्धांत वही हैं- बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और जबरदस्त परफॉरमेंस।’’