Credit Card: क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्‍यान दें, बदल गए हैं इन बैंकों के नियम

0
13
Credit Card: क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्‍यान दें, बदल गए हैं इन बैंकों के नियम
Credit Card: क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्‍यान दें, बदल गए हैं इन बैंकों के नियम

जुलाई का महीना शुरु होते ही काफी सारे बैकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें रिवॉर्ड प्वाइंट्स से लेकर कार्ड से जुड़े चार्ज भी शामिल हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव

एसबीआई कार्ड ने ऐलान किया है कि अब किसी भी प्रकार से सरकारी ट्रांजैक्शन पर 1 जुलाई 2024 से यानि कि आज से ग्राहकों को रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं देगा। वहीं कुछ एसबीआई कार्ड पर इस सुविधा को 15 जुलाई 2024 से क्लोज कर दिया जा रहा है।

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड का नियम

एक्सिस बैंक ने सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 15 जुलाई 2024 तक सभी प्रकार के माइग्रेशन के प्रोसेस को पूरा करने के लिए कहा है कि बैंक ने ग्राहकों को ईमेल के द्वारा इसकी जानकारी दी है।

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का नियम

एचडीएफसी बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने जा रहा है ये नियम 1 अगस्त 2024 से लागू होगा। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को CRED, Paytm, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर अब ज्यादा चार्ज देना होगा।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का नियम

ICICI बैंक ने भी आज से ही क्रेडिट कर्ड से जुड़े सभी नियमों को लागू करने का फैसला किया है। अब ICICI कार्ड धारकों को कार्ड के रिप्लेसमेंट के लिए 100 रुपये के बदले 200 रुपये अदा करने होंगे। इसके साथ में ही कैश पिकअप पर लगने वाले 100 रुपये के चार्ज को बंद किया जा रहा है।

वहीं चार्ज स्लिप पर 100 रुपये के चार्ज को भी क्लोज कर दिया गया है। चेक वैल्यू पर लगने वाले 1 फीसदी चार्ज यानि कि 100 रुपये को क्लोज करने का फैसला किया है। इसके साथ में अब डुप्लीकेट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट पर 100 रुपये की फीस को भी क्लोज कर दिया गया है।

SHARE