पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन गिराया, हेरोइन बरामद
Punjab Crime News (आज समाज), फिरोजपुर: पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन द्वारा नशा व हथियार तस्करी की कोशिशें लगातार जारी हैं। दूसरी तरफ भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के चौकस जवान पाकिस्तान की तरफ से हो रही इस तरह की घुसपैठ के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए इन्हें नाकाम कर रहे हैं। पिछले दिनों जहां तरनतारन में सीमा पार से भेजी गई हेरोइन की खेप बीएसएफ के जवानों ने जब्त की वहीं आज सुबह फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई आधा किलो हेरोइन जब्त की इसके साथ ही बीएसएफ ने ड्रोन भी बरामद कर लिया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि आधी रात के बाद पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। यह घुसपैठ सरहद पर बनी बीएसएफ की चौकी जोगिंदर सिंह के पास की गई। जैसे ही ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने उसपर फायरिंग कर दी। कुछ देर बाद ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई। इसके बाद सुबह के समय बीएसएफ जवानों ने जब सर्च आॅपरेशन चलाया तो आधा किलो हेरोइन बरामद हुई। इसके साथ ही बीएसएफ जवानों ने ड्रोन भी बरामद कर लिया गया।
पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान की तरफ से पंजाब की सीमा में ज्यादातर तस्करी ड्रोन के माध्यम से हो रही है। पाकिस्तान सीमा में बैठे नशा तस्कर व अन्य अपराधी ड्रोन के साथ बांधर हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थ व हथियार भारतीय सीमा में पहुंचाते हैं। जिसके बाद भारतीय सीमा में मौजूद उनके साथी इसे प्राप्त कर लेते हैं और बाद में पंजाब के अन्य स्थानों पर भेज देते हैं।
यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नशा तस्करों पर कार्रवाई, एक सप्ताह में 20 किलो हेरोइन जब्त
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : राज्य में भाईचारे को मजबूत करें : सीएम
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…