Attempt To Rape An Eight-Year-Old Girl In Panipat : आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास   

0
165
Attempt To Rape An Eight-Year-Old Girl In Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Attempt To Rape An Eight-Year-Old Girl In Panipat ,पानीपत : शहर के थाना सेक्टर 29 औद्योगिक क्षेत्र की एक कॉलोनी में करीब 8 वर्षीय की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। हालांकि एक बुजुर्ग महिला ने बच्ची की आवाज सुनी और कमरे के अंदर  पहुँच गई, जिसे देख आरोपी घबरा गया और मौके पर बच्ची को छोड़कर भाग गया, जिस कारण नाबालिग के साथ एक बड़ी घटना होने से बचाव हो गया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी गलत कार्य करने की मंशा से बच्ची को उठाकर कमरे में लाया था, जब वह अपने कुकृत्य में सफल नहीं हुआ तो आरोपी गलियों से भाग गया। भागते-भागते आरोपी कई सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गया। इसके बाद थाना सैक्टर-29 पुलिस को सूचना दी गई तो थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कई टीमें बनाकर सी.सी.टी.वी. फुटेेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। सेक्टर-29 थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग पांच टीमों ने सी.सी.सी.टी.वी. की फुटेज को लेकर कालोनियों में जानकारी जुटाई। इसके बाद आरोपी तक पहुंचा गया। वहीं जाँच में सामने आया है कि आरोपी राजू के खिलाफ पहले भी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के दो मामले दर्ज है। आरोपी परिवार से अलग रहता है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया गया। जहां से अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Connect With Us: Twitter Facebook