Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक पिता ने अपने 2 बेटों की हत्या करने का प्रयास किया। पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने अपने 13 साल के बेटे को फांसी पर लटका दिया। वहीं दूसरे बेटे को धरती पर गिराकर गला घोंट दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर तुरंत पड़ोसी पहुंचे। जिन्होंने किसी तरह बच्चों को उसके चुंगल से छुड़वाया। इसके बाद मौके पर एक संस्था और पुलिस को बुलाया गया। तीनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को शेल्टर होम भेज दिया गया। जबकि पिता को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मामला पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है। जहां 44 वर्षीय सोनू (बदला हुआ नाम) रहता है। जिसके तीन बच्चे है। जिसमें बड़ा बेटा मूक बधिर 13 वर्षीय मोहित, 7 वर्षीय रामा व 4 वर्षीय शुभम ( तीनों बच्चों के बदले हुए नाम) है। सोनू की 32 वर्षीय पत्नी सरस्वती (बदला हुआ नाम) थी। जिसका बीमारी के चलते 15 अगस्त को निधन हो गया था। हालांकि उस वक्त भी पति बीमार ही रहता था। लेकिन पत्नी की मौत के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था।

मंझले बेटे ने बाहर आकर बताया- पापा मार रहे है

स्थानीय पड़ोसियों ने बताया है कि पत्नी की मौत के बाद सोनू कभी भी अपने बच्चों को पीटता रहता है। वह घर में सामान की तोड़फोड़ भी करता है। 6 सितंबर की शाम करीब 7 बजे सोनू बहुत बुरी तरह अपने कमरे में चीख रहा था। वहीं पास में उसके तीनों बच्चे भी थे। वह हमेशा की तरह बच्चों को पीट भी रहा था। कुछ देर बाद तुरंत भीतर से मंझला बेटा रामा बाहर आया और उसने रोते हुए पड़ोसियों को बताया कि पापा मार रहे है। इसके बाद पड़ोसी तुरंत उसके कमरे में गए। जहां देखा कि उसने कपड़े से गला घोट कर बड़े बेटे को हवा में लटका हुआ है। जबकि सबसे छोटे बेटे का हाथ से कस कर गला घोटा हुआ है। पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों को छुड़वाया।