कोर्ट में कागजात पर साइन कराने के दौरान छात्रा ने मचाया शोर
कोर्ट परिसर में अन्य वकीलों के आने से छात्रा को छोड़कर फरार हुए आरोपी
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में एक छात्रा का अपहरण कर जबरदस्ती कोर्ट मैरिज करने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। जब छात्रा को दस्तावेजों पर साइन करवाने के लिए कोर्ट लाया गया तो उसने कोर्ट परिसर में शोक मचा दिया। छात्रा के शोर मचाने से आसपास के लोग छात्रा के पास आ गए। भीड़ को अपनी ओर आता देख आरोपी युवक व छात्रा की सहेलियां कोर्ट से भाग गई। छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में करनाल की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती है।
गत 22 नवंबर को उसकी एक सहेली अपनी किसी अन्य फ्रेंड के साथ मेरे घर आई। उसने अपने जन्मदिन की पार्टी करने के लिए मुझे साथ चलने को कहा। मैं भी अपनी सहेली के जन्मदिन होने के कारण उनके साथ चल दी। हम सेक्टर 12 स्थित अटल पार्क में चले गए। वहां पर एक युवक अपनी अपनी चाची व बहन के साथ मौजूद था। उन सभी ने मुझ पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाया। मेरे मना करने पर आरोपी मुझे धक्के से गाड़ी में डालकर कोर्ट ले गए। आरोपियों ने पहले से ही शादी के कागजात तैयार करवा रखे थे। आरोपियों ने कागजात पर मेरे साइन करवाने चाहे तो मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने इंटरफेयर कर मुझे बचाया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
युवक की पहले भी हो चुकी शादी
छात्रा के पिता ने बताया है कि आरोपी युवक की पहले भी किसी युवती के साथ कोर्ट मैरिज हो चुकी है, लेकिन उसे युवक ने छोड़ दिया है। जब बेटी को तंग करने की जानकारी मिली तो पहले युवक को उसके घर जाकर समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। थाना सेक्टर-32-33 में जांच अधिकारी पूनम ने बताया है कि आरोपी युवक और 4-5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : जाट वर्सेज नॉन जाट चुनाव के कारण हारी कांग्रेस