Attempt To Disturb The Atmosphere Of Harmony : दुकानों में तोड़फोड़ कर उत्पात मचा लूटपाट करने वाले दो नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

0
263
Attempt To Disturb The Atmosphere Of Harmony
Attempt To Disturb The Atmosphere Of Harmony

Aaj Samaj (आज समाज),Attempt To Disturb The Atmosphere Of Harmony,पानीपत : पानीपत, कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म व उझा रोड पर दुकानों में तोड़फोड़ कर उत्पात मचा लूटपाट करने वाले दो नाबालिग सहित 8 आरोपियों को थाना चांदनी बाग पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए शरारती तत्वों की पहचान नितेश निवासी साल्वन करनाल हाल भापरा समालखा, सुमित निवासी उझा, साहित निवासी चुलकाना, राहुल निवासी सिवाह, विशाल निवासी नवला कॉलोनी व अंकित निवासी शिमला गुजरान व दो की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।

 

  • सौहार्द का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था
  • व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन नाबालिग आरोपी भी गिरफ्तार
  • एक बाइक, एक गंडासी, दो हथोड़े व 2600 रूपए बरामद

 

आरोपियों ने रास्ते में मिले कई युवकों से साथ मारपीट की

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने रविवार को वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच कर सनौली रोड से आरोपी नितेश, सुमित, साहिल, राहुल, विशाल व अंकित को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। जिसमें काफी संख्या में युवक जुड़े हुए है। आरोपियों ने ग्रुप के 8-9 अन्य साथियों के साथ 6 अगस्त को मित्तल मैगा माल के सामने पार्क में बैठकर उत्पात मचाने की योजना बनाई। जहा से आरोपी 4-5 बाइकों पर सवार होकर निकले और दुकानों से हथोड़े उठाकर कई दुकानों में तोड़फोड़ कर नकदी निकाल ली। आरोपियों ने रास्ते में मिले कई युवकों से साथ मारपीट की। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन नाबालिग सहित दो नाबालिग आरोपियों को सोमवार को डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा की गई वारदातों के संबंध में थाना चांदनी बाग में अलग-अलग तीन मुकदमें दर्ज है।

 

जिले किसी प्रकार के तनाव की कोई स्थिति नहीं है

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, एक गंडासी, दो हथोड़े व 2600 रूपए की नकदी बरामद कर सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा बालिग 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व दोनों नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया। फरार इनके अन्य साथी आरोपियो को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिले किसी प्रकार के तनाव की कोई स्थिति नहीं है। हालात सामान्य है। ये महज शरारत्ती तत्वों की हरकत है। जिला पुलिस मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत स्वयं पुलिस टीमों से पल पल की जानकारी लेकर विशेष नजर बनाए हुए है। साथ ही लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले जा रहे है। उन्होंने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दे केवल अधिकारिक बातों को ही सही मानें। जिला पुलिस आपकी सेवा सुरक्षा व सहयोग के लिए 24 घंटे तत्पर है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें।

 

यह है मामला

थाना चांदनी बाग में इरशाद पुत्र यासीन निवासी रामडा शामली यूपी हाल किरायेदार कृष्णा गार्डन ने शिकायत देकर बताया था कि कृष्णा गार्डन में उसकी मीट की दुकान है। 6 अगस्त को दिन में करीब 12 बजे वह दुकान पर मौजूद था। तभी 15-20 अज्ञात युवक बाइकों पर लाठी डंडों से लैस होकर आए और दुकान में तोड़फोड़ कर गल्ले से करीब 4500 रूपए व जरूरी कागजात निकालकर ले गए। आरोपियों ने उसी गली में अन्य कई दुकान में भी तोड़फोड़ करने के साथ मारपीट की। कई आरोपियों ने मुंह कपड़े से ढ़का हुआ था। आरोपी जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर स्नेचिंग सहित मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व धारा 144 की उल्लंघना करने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक

यह भी पढ़ें : MP Naib Singh Saini and MLA Leela Ram : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने की धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत

Connect With Us: Twitter Facebook