Palwal News: पलवल में ट्राले से एएसआई को कुचलने का प्रयास

0
166
पलवल में ट्राले से एएसआई को कुचलने का प्रयास
पलवल में ट्राले से एएसआई को कुचलने का प्रयास

Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में ओवरलोड वाहन माफिया का दु:साहस भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने ओवरलोड वाहन को होडल में पुलिस नाके पर रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर ने ट्राले को रोकने की बजाय उस पुलिस पुलिस वाले को ही कुचलने का प्रयास किया, जो कि आगे आकर उसके ट्राले को रोकने का प्रयास कर रहा था। गनीतम रही कि पुलिस कर्मी गिरा नहीं। नहीं तो मौके पर कुचल कर उसकी मौत के आगोश में समा जाता। बाद में पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से ट्राला ड्राइवर को पकड़ लिया, जबकि कंडक्टर मौके से भाग गया। होडल थाना पुलिस ने ट्राला ड्राइवर व कंडक्टर के खिलाफ सरकारी कार्या में बाधा पहुंचाने व हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि एएसआई वीरेंद्र सिंह ने दी तहरीर में कहा है कि वह अपनी टीम के साथ पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस को ओवरलोड ट्राला आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। ट्राला ड्राइवर ने अपना ट्राला नाके से कुछ आगे रोक लिया। पुलिस उसके कागजातों को चैक करने लगी। उसने बताया कि इसी दौरान दूसरा ट्राला वहां पहुंचा। होमगार्ड विष्णु उसके ड्राइवर के पास पहुंचा तो उसने अपने ट्राले को बैक कर दूसरी साइड दौड़ा दिया। इस दौरान ड्राइवर ने उसे एएसआई वीरेंद्र को टक्कर मारने का प्रयास किया। एएसआई ने अपने दोनों हाथ ट्राला के सामने लगे बंफर पर लगाये और उल्टे कदम पुन्हाना मोड़ की तरफ भागने लगा। पुलिस अरक ने बडी मुश्किल से अपनी जान बचाई।