Sangrur News (आज समाज)संगरूर : ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन प्रदीप मेनन के नेतृत्व में ब्राह्मण सभा सुनाम आगुओ का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ अकाली नेता परविंदर सिंह ढींडसा से मिला।
इस मौके पर परविंदर सिंह ढींडसा ने बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे हमलों पर अपने विचार साझा किए और कहा कि वह बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रही घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मौजूदा हालात पर ध्यान देना चाहिए यह जल्द से जल्द हो ।
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बांग्लादेश में हिंदू परिवारों द्वारा बड़ी यात्रा  निकाली  जा रही है । इस मौके पर बातचीत करते हुए प्रदीप मेनन ने कहा कि हिदु और सिखों का नो मांस का रिश्ता है इस लिए हम सभी को इकट्ठा हो कर बंगला देश में हो रहे हिन्दू  परिवारों पर अत्याचार  की तरफ  ध्यान देना चाहिए । इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण सभा के सदस्य उपस्थित थे।