Attack outside US Embassy in Iraq, fired 2 rockets: इराक में अमेरिकी दूतावास के बाहर हमला, दागे 2 रॉकेट

0
259

बगदाद। ईरान और अमेरिका के बीच इस समय तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को अमेरिकी दूतावास के बाहर हमले की खबर है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को इस बात की जानकारी दी। यह हमला बगदाद में एयरपोर्ट पर अमेरिकी रॉकेट हमले में ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सोलेमानी समेत सात के मारे जाने के बाद हुई है। इससे पहले बीते दो महीनों में यह 14 हमले हो चुके हैं। हालिया अमेरिकी हमले के बाद यह तीसरा हमला है। इराक की टीवी और तीन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सोलेमानी समेत सात लोगों की मौत हुई है, इसमें इरान द्वारा समर्थित सेना का डिप्टी कमांडर की शामिल है। इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेवार बताया जा रहा है।