आज समाज डिजिटल, मोहाली:
Attack Outside Intelligence Office: पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हमला हो गया। यह हमला इंटेलिजेंस विंग की दूसरी मंजिल पर हुआ है। इसके फ्रंट साइड में हमला हुआ है, जिससे दफ्तर के कांच टूट गए। मोहाली एसपी ने बताया कि मामूली धमाका है। हमला इमारत के बाहर से हुआ है। इसे रॉकेट जैसी चीज से किया गया है।
यह भी पढ़ें : अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थों की करता था तस्करी, गिरफ्तार Drug Trafficker Arrested
आतंकवादी हमले से नहीं किया इन्कार (Attack Outside Intelligence Office)
पुलिस ने हमले में फिलहाल आतंकी एंगल से इंकार किया है। एसपी से पूछे जाने पर कि क्या इसे आतंकवादी हमला माना जा सकता है तो मोहाली के एसपी रविंदर पाल सिंह ने कहा कि इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। जांच जारी है। मोहाली पुलिस ने कह गया था कि मोहाली के सेक्टर 77 में एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर में सोमवार शाम करीब 7:45 बजे एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।
पूरे इलाके को सील कर दिया गया (Attack Outside Intelligence Office)
आशंका है कि पंजाब इंटेलिजेंस दफ्तर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है, लेकिन इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों की सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सारे क्षेत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मुख्यालय के बाहर से कोई विस्फोटक सामग्री फेंकी गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियों ने मुख्यालय को घेर कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मीडिया को भी दफ्तर से दूर रोक दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। बिल्डिंग के आसपास आवासीय क्षेत्र नहीं है। मीडिया सूत्रों के अनुसार साढ़े सात बजे के आसपास धमाका हुआ है।
धमाके से बिल्डिंग के शीशे टूटे (Attack Outside Intelligence Office)
पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। मोहाली एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। सीएम भगवंत मान ने भी घटना की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार अफसरों के संपर्क में हैं। हमला उस समय हुआ जब दफ्तर में छुट्टी हो चुकी थी और अधिकतर मुलाजिम निकल चुके थे। इससे बिल्डिंग के शीशे टूट गए हालांकि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। सोमवार रात 10:00 बजे कि वह आईटी टीम से लेकर अन्य पुलिस दस्ते मौके पर पहुंच गए थे
हमला बेहद चिंताजनक : अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh)
मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस की बिल्डिंग में विस्फोट की खबर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस बल पर यह हमला बेहद चिंताजनक है और मैं सीएम भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा करना सुनिश्चत करें।
यह भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day
यह भी पढ़ें : सोनीपत: सेना में भर्ती के लिए जाम लगाने वालों पर केस दर्ज Demand For Recruitment In Army
Connect With Us : Twitter Facebook