काहिरा। सूडान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक एक विस्फोटक हमले में बाल-बाल बच गए। ये हमला राजधानी खारतूम में हुआ। सूडान के सरकारी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि ये हमला प्रधानमंत्री के काफिले को निशाना बनाकर ही किया गया था। अब्दुल्ला हमदोक के परिवार ने विस्फोट के बाद उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की है।