आज समाज डिजिटल,जींद:
सदर थाना नरवाना पुलिस ने कॉलेज में कहासुनी के बाद बस अड्डे की तरफ लौटते समय छात्र पर हमला कर घायल करने पर तीन युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव उझाना निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कमला मैमोरियल कॉलेज में पढता है।
3-4दिन पहले हुई थी कहासुनी
तीन-चार दिन पहले उसकी सहपाठी प्रदीप तथा नवदीप से कहासुनी हो गई थी। उस समय तो मामला शांत हो गया। जब वह कॉलेज से बस अड्डे की तरफ जा रहा था तो प्रदीप, नवदीप तथा उसके साथियों ने रास्तें में घेर लिया और उस पर डंडों तथा बर्फ तोडने वाले सुये से हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोटें आई। शहर थाना पुलिस ने अनिल की शिकायत पर प्रदीप, नवदीप, बेदी को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Connect With Us: Twitter Facebook