आज समाज डिजिटल,जींद:

सदर थाना नरवाना पुलिस ने कॉलेज में कहासुनी के बाद बस अड्डे की तरफ लौटते समय छात्र पर हमला कर घायल करने पर तीन युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव उझाना निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कमला मैमोरियल कॉलेज में पढता है।

3-4दिन पहले हुई थी कहासुनी

तीन-चार दिन पहले उसकी सहपाठी प्रदीप तथा नवदीप से कहासुनी हो गई थी। उस समय तो मामला शांत हो गया। जब वह कॉलेज से बस अड्डे की तरफ जा रहा था तो प्रदीप, नवदीप तथा उसके साथियों ने रास्तें में घेर लिया और उस पर डंडों तथा बर्फ तोडने वाले सुये से हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोटें आई। शहर थाना पुलिस ने अनिल की शिकायत पर प्रदीप, नवदीप, बेदी को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Read Also: नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगें : प्रो. रामबिलास शर्मा Former Education Minister Rambilas Sharma

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

Connect With Us: Twitter Facebook