यमुनानगर : जमानत लेने से इंकार करने पर किया हमला, तीन के खिलाफ केस दर्ज

0
336
Police-case-registered
Police-case-registered

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
साढौरा के गांव सभापुर के महिन्द्र द्वारा अपने गांव के ही जयभगवान की कोर्ट में जमानत लेने से इंकार करने पर उसके बेटे रवि ने अपने बाप जयभगवान व एक अन्य साथी के साथ मिलकर महिन्द्र पर हमला करके उसे घायल कर दिया। एसएचओ दीदार सिंह ने बताया कि महिन्द्र की शिकायत पर रवि, जयभगवान व एक अन्य के विरुद्ध केस दर्ज करके जांच की जा रही है। महिन्द्र की शिकायत है कि कोर्ट केस में जय भगवान की जमानत न देने पर जयभगवान व उसका बेटा रवि उससे रंजिश रखते हैं। 31 जुलाई देर रात को खेत से वापस लौटते समय जोहड़ी के पास जयभगवान व उसके बेटे रवि के साथ मौजूद उनके साथी ने महिन्द्र का रास्ता रोक लिया। महिन्द्र के रुकते ही उन लोगों ने लोहे की रॉड व डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिन्द्र बुरी तरह घायल हो गया। महिन्द्र को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। वहां से उसे ट्रामा सेंटर और फिर मुलाना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां कई दिन तक उपचार करवाने के बाद हालत में सुधार होने पर महिन्द्र ने पुलिस को बयान दिए। एसएचओ दीदार सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट व महिन्द्र के बयानों के आधार पर जयभगवान, उसके बेटे रवि व एक अन्य के विरुद्ध केस दर्ज करके जांच शुरू की गई है।