पाकिस्तान के वजीरिस्तान में 50 आतंकियों ने बोला थाने पर हमला, हथियार व गोला-बारूद लूटकर फरार

0
252
Attack on Police in Pakistan

आज समाज डिजिटल, Attack on Police in Pakistan : पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के वाना शहर में हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन पर अचानक हमला बोल दिया और वहां से हथियार व गोला-बारूद लूटकर फरार हो गए। थाने में मौजूद अधिकारी रहमान वजीर ने बताया कि आतंकवादियों ने रॉकेट लांचर और काफी सारे हथियार लिए हुए थे।

बताया गया है कि लगभग 50 आतंकवादी स्टेशन के सामने के गेट को उड़ाने के बाद अंदर घुसे। हालांकि आतंकवादियों के सामने भारी संख्या में थाना प्रभारी सहित लगभग 20 पुलिसकर्मियों ने कुछ समय तक संघर्ष किया लेकिन बाद में पुलिसकर्मियों को आतंकवादियसों ने बंधक बना लिया।

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रात के अंधेरे में स्टेशन पर रॉकेट और ग्रेनेड से भारी बमबारी दिखाई गई।  हमले के बाद हमलावर पुलिस वैन में हथियार लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने कहा कि आतंकवादी स्टेशन से सिर्फ आठ एके-47 राइफलें ही ले गए। हमले में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया, जबकि एक कथित आतंकवादी मारा गया। (International News)

सूत्रों के मुताबिक, फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों के साथ मुठभेड़ में कथित आतंकवादी मारा गया।  बाद में उसका शव बागीचा इलाके से बरामद किया गया।  हमले के बाद पुलिस स्टेशन को कुछ समय के लिए एफसी ने अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन बाद में मंगलवार दोपहर तक इसे वापस पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने कहा कि आसपास के इलाकों से वाना में और बल तैनात किया गया है और वर्तमान में स्टेशन के अंदर 100 पुलिसकर्मी हैं।

हमले से इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताई। एक स्थानीय बुजुर्ग शाकिर खान ने कहा कि अच्छे और बुरे तालिबान’ सरकार की रचना हैं और स्थानीय लोगों का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता न तो अच्छा और न ही बुरा तालिबान चाहती है, वह अपने क्षेत्र में सिर्फ कानून का शासन चाहती है।

ये भी पढ़ें : सऊदी अरब में परीक्षा हॉल में हिजाब पर लगा प्रतिबंध

ये भी पढ़ें : अर्जेंटीना की टीम का लाखों लोगों ने किया स्वागत, ऐसा मंजर देखा न होगा पहले कभी

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : अप्रवासियों की संख्या को दोगुना करने के लिए फिनलैंड ने बनाई ये योजना

Connect With Us: Twitter Facebook