Attack On Pakistan Airbase: पाकिस्तान में सेना के एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर, फायरिंग जारी

0
189
Attack On Pakistan Airbase 
एयरबेस के अंदर भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद लगी आग और दीवार से लगी सीढ़ी जिसके सहारे आतंकी अंदर पहुंचे।

Aaj Samaj (आज समाज), Attack On Pakistan Airbase, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मियांवली में आतंकियों ने आज तड़के सेना के एयरबेस पर आत्मघाती हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) ने हमले की पुष्टि की। इसके अनुसार जवाबी गोलीबारी में 3 आतंकी मार गिराए गए हैं और अभी 3 और एयरबेस के अंदर हैं। आतंकी लगातार गोलीबारी कर रहे हैं।

  • एयरक्राफ्ट के फ्यूलिंग टैंक ध्वस्त
  • कई लड़ाकू विमान भी क्षतिग्रस्त

सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांदी

हमले से संबंधित कई पाकिस्तानी पत्रकारों की रिपोर्ट और वीडियो सामने आए हैं। हालांकि, इन वीडियोज की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारी हथियारों से लैस लोगों का एक समूह अलसुबह सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांद गया। घटना से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद आग लगी देखी जा सकती है। दीवार से एक सीढ़ी भी लगी दिख रही है।

छह आतंकियों ने किया हमला

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एयरबेस पर छह आतंकियों ने हमला किया था। सेना के एक बयान में कहा गया कि तड़के पंजाब प्रांत में स्थित पीएएफ का मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस एक असफल आतंकवादी हमले की चपेट में आ गया। असाधारण साहस और समय पर प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करते हुए सेना ने 3 आतंकवादियों को बेस में घुसने से पहले ही मार गिराया गया, जबकि शेष 3  को सैनिकों ने समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया के चलते घेर लिया है।  मियांवाली एयरबेस पर हालात की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि हमले में कई लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एयरक्राफ्ट के फ्यूलिंग टैंक भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली हमले की जिम्मेदारी

हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने ली है। बताया गया है कि हमले में टीजेपी संगठन के कई आत्मघाती हमलावर शामिल हैं। इस संगठन के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने हमले को लेकर चेतावनी भी जारी की है। अब भी  पूरे इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है। अधिकारियों ने बताया इलाके को पूरी तरह से खाली कराने के लिए एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook