Attack on IAS officer Rani Nagar, accused arrested: आईएएस अधिकारी रानी नागर पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

0
548

गाजियाबाद। 2014 बैच की चर्चित आईएएस अधिकारी रानी नागर पर अज्ञात बदमाश ने हमला कर दिया। हालांकि खुद रानी का कहना है कि वह हमले से बच गईं लेकिन उनके साथ मौजूद बहन रीमा नागर के पैर में चोट आई है। वह चलने में असमर्थ हैं। घायल बहन की फोटों भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। शनिवार देर शाम को हुए इस हमले की जानकारी रानी नागर ने टवीटर और फेसबुक पर दी है। सीओ आरके पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया से हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पंचवटी कालोनी में मामले की जांच करने पहुंची और उनके भाई सचिन नागर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हमलावर की पहचान विष्णु वार्ष्णेय के रूप में हुई है। वह भी पंचवटी कालोनी का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि रानी नागर हरियाणा कैडर की अधिकारी हैं। वह लॉक डाउन के दौरान ही मई के पहले सप्ताह में अपनी जान को खतरा बताते हुए नौकरी से इस्तीफा देकर गाजियाबाद की पंचवटी कालोनी स्थित अपनी बहन के घर आ गई थीं। मामले के तूल पकड़ने के बाद हरियाणा सरकार ने रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। बताया गया है कि ह‌रियाणा सरकार ने उनका कैडर बदलकर गृह राज्य कर देने की सिफारिश भी केंद्र सरकार से की है। फिलहाल रानी नागर अपनी बहन रीमा नागर के साथ गाजियाबाद की पंचवटी कालोनी में ही रह रही हैं। रानी ने टवीटर और फेसबुक के जरिए बताया कि शनिवार देर शाम करीब नौ बजे वह अपने घर के बाहर टहल रही थीं। इस दौरान उनकी बहन रीमा भी उनके साथ थीं। उसी दौरान अचानक हमलावार मकान नम्बर बी-96 से निकलकर उनके सामने आ गया और जब तक वह कुछ समझ पातीं, आरोपी ने एक लोहे के रॉड से उनके ऊपर हमला कर दिया।

रानी के मुताबिक हमलावर ने रॉड से उनके सिर पर वार करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अपने आपको बचा लिया। हमलावर ने दूसरा वार उनकी बहन पर किया। लोहे की रॉड से हुए वार में बहन रीमा के पैर में चोट आई है। रानी का कहना है कि मेरी बहन रीमा नागर पैर से चलने में अभी असमर्थ हो गई हैं। उनके पैर में नील पड़ गये हैं। रानी ने अपनी घायल बहन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। इसके अलावा हमलावार के घर व उस घर के बाहर खड़ी गाड़ी की वीडियो भी अपलोड की गई है।

सीओ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने उनके घर पहुंची और उनके भाई सचिन नागर से बात करके जरूरी तथ्य जुटाने के बाद सीसीटीवी फुटेज के अधार पर  हमलावर विष्णु वार्ष्णेय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीओ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह पंचवटी कालोनी का ही रहने वाला है।