दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर हमला, बोलीं- कुछ भी कर लो डरूंगी नहीं

0
354
DWC Chairperson Swati Maliwal

आज समाज, डिजिटल DWC Chairperson Swati Maliwal : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर आज अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की है। इसकी जानकारी स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके दी है। मालीवाल द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कारों के शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया गया है कि अच्छी बात ये रही कि वे हमले के वक्त घर पर मौजूद नहीं थीं। अत: वे और उनके परिवार के लोग सुरक्षित हैं।

इस बारे में डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और वह तोड़फोड़ करने लगा। उसने मेरी और मेरी मां की गाड़ी को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस में मामले की शिकायत कर रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मालीवाल ने बताया था कि उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि जब से उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर और बिग बास प्रतिभागी साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई है, तब से उन्हें धमकियां मिल रही है।

सीएम केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

इस हमले की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि ‘पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है. यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं हैं। सरेआम हत्याएं हो रही हैं। उम्मीद करता हूं कि एलजी साहिब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।

साजिद खान को बिग बॉस से हटाने की मांग के बाद मिल रही धमकियां

स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निमार्ता साजिद खान के ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री पर चिंता जताते हुए रियलिटी शो से उन्हें हटाने की मांग की थी। स्वाति के मुताबिक जबसे उन्होंने फिल्म निमार्ता निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग की है, तभी से उन्हें रेप की धमकी दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : आबकारी नीति में घोटाला मामला : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई करेगी पूछताछ

ये भी पढ़ें : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम वैशाली ठक्कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज

Connect With Us: Twitter Facebook