Attack on Donald Trump: अमेरिका में ट्रंप की रैली में चली गोली, पूर्व राष्ट्रपति के कान से खून बहता दिखा खून

0
224
Attack on Donald Trump अमेरिका में ट्रंप की रैली में चली गोली, पूर्व राष्ट्रपति के कान से खून बहता दिखा खून
Attack on Donald Trump : अमेरिका में ट्रंप की रैली में चली गोली, पूर्व राष्ट्रपति के कान से खून बहता दिखा खून

Firing In Trump Rally at Pennsylvania, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर रैली में हमला हो गया। वारदात पेंसिलवेनिया के बटलर इलाके में शनिवार को हुई। हमलावर ने उन पर उस समय फायरिंग कर दी जब रैली के दौरान वह मंच पर थे। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं और मामले कीजांच की जा रही है।

हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं : बाइडेन

पूर्व राष्टÑपति पर गोली चलने की वारदात की चौतरफा निंदा की जा रही है। अमेरिकी राष्टÑपति जो बाइडेन के अलावा कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि अमेरिकी समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। जिसने गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में उसके साथ एक बंदूकधारी की भी मौत हो गई।

ट्रंप के कान से खून बहने की आधिकारिक पुष्टि नहीं

रिपोर्ट्स के अनुसर गोली चलने के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार दिया। वारदात के दौरान मची अफरा-तफरी के बीच ट्रंप को एक काफिले में ले जाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

सीक्रेट सर्विस विभाग की प्रतिक्रिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट सर्विस विभाग के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एक्स पर जारी बयान में कहा, 13 जुलाई की शाम को पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की रैली में गोली चली है। फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।