जालंधर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हमले का मास्टर माइड था जीशान अख्तर

Jalandhar Crime News  (आज समाज), चंडीगढ़/जलंधर। जांलधर में भाजपा नेता के घर हुए ग्रेनेड हमले की वारदात को सुलझाते हुए पंजाब पुलिस ने काफी बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ही इस मामले में शामिल दो आरोपियों को काबू कर लिया था। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए ईरिक्शा को भी जब्त कर लिया है। ज्ञात रहे कि वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर रात करीब एक बजे ग्रेनेड से हमला किया गया था। जब हमला किया गया उस समय भाजपा नेता व उनका परिवार घर में ही मौजूद थे और सो रहे थे। इस हमले में घर को काफी नुकसान पहुंचा था जबकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई थी।

हमले के पीछे आईएसआई का हाथ : स्पेशल डीजीपी

पंजाब पुलिस ने पाक-आईएसआई समर्थित आतंकवादी माड्यूल द्वारा घढ़ी साजिश के तहत भाजपा नेता के घर पर किए गए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले को सुलझाते हुए दो मुलजिमों को महज 12 घंटों से भी कम समय में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा पंजाब में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने के लिए एक बड़ी साजिश रची गई थी। इस साजिश का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर था, जो गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और पाकिस्तान स्थित आईएसआई-समर्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी का करीबी साथी है।

बीकेआई से संबंधों बारे भी जानकारी जुटाई जा रही

उन्होंने यह भी कहा कि मुलजिमों के पाकिस्तान स्थित बाबर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह उर्फÞ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के साथ संबंधों की भी तफ्तीश की जा रही है। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला, जिनके साथ आईजीपी मुख्यालय डा. सुखचैन सिंह गिल भी मौजूद थे, ने कहा कि पुलिस टीमों ने इस अपराध को अंजाम देने के लिए आरोपियोें द्वारा इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा को भी बरामद किया है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को सेंट्रल टाउन जलंधर स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर धमाका हुआ था।

कमिश्नरेट की पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से नमूने और संबंधित सबूत एकत्र किए गए। पुलिस कमिश्नर (सीपी) जलंधर धनप्रीत कौर ने कहा कि समूचे आतंकवादी नेटवर्क का पता लगाने और सभी साजिशकतार्ओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल करके मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : कबाड़ गाड़ियों को मॉडिफाई करने वाला गिरोह पकड़ा