Bathinda Crime News (आज समाज), बठिंडा : बठिंडा से बाइक पर अमरनाथ यात्रा के लिए निकले युवकों पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला करके घायल कर दिया। इतना ही नहीं हमलावर पीड़ित युवकों से नकदी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। यह वारदात सुबह करीब तीन बजे फरीदकोट के पास गांव चहिल के सेम नाले के पास हुई। पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह करीब तीन बजे हुआ हमला
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवकों ने बताया कि बठिंडा के गांव जीदा से 22 यात्रियों का एक जत्था 11 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर अमरनाथ के लिए जा रहा था। सुबह करीब तीन बजे जब वह फरीदकोट के पास पहुंचे तो गांव चहिल के सेम नाले के पास छिपे तीन लुटेरों ने जत्थे में शामिल एक मोटरसाइकिल पर तेजधार हथियारों व लाठियों से हमला कर दिया। जिससे एक यात्री की हाथ की उंगली कट गई और दूसरे का पैर जख्मी हो गया।
इस हमले के बाद दोनों यात्री जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भाग निकले तो लूटेरे उनकी मोटरसाइकिल के साथ-साथ उनका सामान व नकदी वाला बैग लेकर फरार हो गए। यात्रियों ने बताया कि उनके साथी आगे पीछे ही आ रहे थे। लुटेरों ने पहले एक मोटरसाइकिल पर हमला किया लेकिन वह किसी तरह बच गए।
जांच अधिकारी एएसआई चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस ने वारदात स्थल का दौरा करके साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस टीमें तेजी से अपराधियों की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहाकि ऐसी शर्मनाक वारदात करने वाले किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा।