Amritsar Crime News : अमृतसर श्री दरबार साहिब परिसर में हमला

0
106
Amritsar Crime News : अमृतसर श्री दरबार साहिब परिसर में हमला
Amritsar Crime News : अमृतसर श्री दरबार साहिब परिसर में हमला

लोहे की रॉड के साथ आरोपी ने किया हमला, कई घायल

Amritsar Crime News  (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर श्री दरबार साहिब में उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड के साथ अन्य लोगों पर हमला कर दिया। जब तक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाता तब तक वह एक सेवादार सहित कई लोगों पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर चुका था। आरोपी की पहचान यमुना नगर, हरियाणा निवासी जुल्फान नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। पुलिस उससे इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

श्री गुरु रामदास सराय का है मामला

अमृतसर की श्री गुरु रामदास सराय में कुछ मजदूरों में झगड़ा हो गया। इस दौरान लोहे की पाइप से एक-दूसरे पर वार किया गया। मारपीट में दोनों ग्रुपों में कुछ लोग घायल हुए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मजदूर गुलफाम निवासी हरियाणा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना कोतवाली पुलिस ने गुलफाम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हमले में पांच लोगों को आई चोट

आरोपी द्वारा अचानक लोहे की रॉड से हमला करने पर पांच लोग घायल हो गए। श्री गुरु रामदास चैरिटेबल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. साहिल कुंद्रा ने बताया कि पांच मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो मरीजों की हालत गंभीर है। उन्हें श्री गुरु रामदास मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, वल्लाह में स्थानांतरित कर दिया गया है। तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एसीपी जसपाल सिंह ने कहा कि गुरु रामदास सराय (कॉम्प्लेक्स) की दूसरी मंजिल पर यमुना नगर, हरियाणा निवासी जुल्फान नामक व्यक्ति चढ़ा।

उसके हाथ में लोहे की रॉड थी। जब एक कर्मचारी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने कर्मचारी जसबीर सिंह पर हमला कर दिया। आगे कहा कि जब श्रद्धालुओं और अन्य कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। उन्होंने जुल्फान को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की जीवंत मिसाल : मान

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मस्जिद पर पथराव, कईं घायल