छत पर सोये हुए व्यक्ति पर हमला

0
294
attack on a person sleeping on the roof

आज समाज डिजिटल,कनीना:

कनीना थाने के तहत आने वाले गांव बवाना में एक वक्ति के साथ मार पिटाई करने के मामले में 2 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।  प्रदीप कुमार बवाना निवासी ने उसने बताया है कि 21 अप्रैल की रात को छत पर वह सोने के लिए गया था जबकि उनके बच्चे और पत्नी नीचे सो रहे थे जब छत पर सो गया तो सोमबीर तथा मोहन नाम की दो व्यक्ति छत पर आ गए।

दो लोगों के विरुद्ध मार पिटाई का मामला दर्ज

उन्होंने ईट, चाकू एवं बाकड़ी से हमला किया जिससे उनके 6-7 दांत टूट गए तथा चाकू से वार किया जो गालों को चीरते हुए निकल गया तीन टांके आए। जब प्रदीप कुमार चिल्लाने लगा तो वे लोग उसे अधमरा करके चले गए। तभी गुलशन बेवल निवासी पास में रहता है पुलिस वालों को फोन किया, पुलिस भी नहीं पहुंची। तत्पश्चात प्रदीप की पत्नी तथा भतीजा गुलशन उन्हें सरकारी अस्पताल महेंद्रगढ़ ले गए। प्राथमिक उपचार करने हायर सेंटर रोहतक रेफर कर दिया। प्रदीप ने इन लोगों से जान माल का खतरा बताया है। कनीना पुलिस ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Read Also: नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगें : प्रो. रामबिलास शर्मा Former Education Minister Rambilas Sharma

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

Connect With Us: Twitter Facebook