Atrocities on minorities in Pakistan, Congress speaking against minorities from neighboring countries-PM Modi: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म, पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यकों के खिलाफ बोल रहीं कांग्रेस-पीएम मोदी

0
269

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुरुआत कर्नाटक दौरे से की। वह गुरुवार को दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर बंगलूरू पहुंचे। उन्होंने तुमकुर के श्री सिद्धगंगा मठ में एक रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वयं को भाग्यशाली बताया कि वह इतने पवित्र मठ क उर्जा के संपर्क में आए। बतौर पीएम मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस पवित्र भूमि से साल 2020 की शुरूआत कर रहा हूं। मेरी कामना है कि श्री सिद्धगंगा मठ की यह पवित्र ऊर्जा हमारे देश के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाए। ‘भारत ने 21वीं सदी के तीसरे दशक में नई ऊर्जा और नए जोश के साथ प्रवेश किया है। यह तीसरा दशक उम्मीदों और आकांक्षाओं की मजबूत नींव के साथ शुरू हुआ है।’ पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस और उसके समर्थक सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि उन्हें पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यकों का समर्थन करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधर पर हुआ था। वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता है। प्रताड़ित लोग शरणार्थी के तौर पर भारत आने के लिए मजबूर हैं। लेकिन कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलती हैं बल्कि वह इन शरणार्थियों के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं। अब ये हर भारतीय का मानस बन चुका है कि विरासत में जो समस्याएं हमें मिली हैं, उनको हल करना ही होगा। समाज से निकलने वाला यही संदेश हमारी सरकार को प्रेरित भी करता है और प्रोत्साहित भी करता है।’ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त को आज ही जारी किया जाएगा। पीएम मोदी कर्नाटक से इस योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे। इस योजना से देश भर के छह करोड़ किसानों को लाभ होगा।