Atrocities on Kashmiri Pandits: कश्मीरी पंडितों पर हुई ज्यादतियों के वह खुद चश्मदीद : जयराम ठाकुर

0
501
Atrocities on Kashmiri Pandits

आज समाज डिजिटल, शिमला:

Atrocities on Kashmiri Pandits: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों पर हुई ज्यादतियों के वह खुद चश्मदीद हैं। उन्होंने खुद कश्मीरी पंडितों को श्रीनगर से रातों-रात करोड़ों की संपत्ति छोड़कर भागते हुए देखा है। उस दौरान वह चार साल तक जम्मू-कश्मीर में संगठन के लिए काम कर रहे थे।(Atrocities on Kashmiri Pandits) जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस समय कश्मीरी पंडितों को वहां से बाहर निकाला गया तो कई लोगों की हत्या तक कर दी गई। रात को टेंट्स और फुटपाथ पर रात गुजारनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अपने ही देश में कश्मीरी देश शरणार्थी बनकर रह गए। वह बड़ा ही दुखद दौर था। पत्रकारों के सवाल का जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अनुपम खेर शिमला आए थे तो उन्होंने द कश्मीर फाइल का जिक्र किया था।

Read Also: Water Supply Project Rajawas: हर रोज 85 लाख लीटर पानी फिल्टर करेगा राजावास का वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट

(द कश्मीर फाइल्स) फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित Atrocities on Kashmiri Pandits

जयराम ठाकुर ने कहा कि हालांकि उन्होंने अभी तक फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) खुद नहीं देखी है। फिल्म की भावनाओं को अभी तक जाना और समझा है, उससे मुताबिक यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है और कश्मीरी पंडितों का दुख दर्द बता रही है। इससे लोगों को मालूम होगा कि कश्मीरी पंडितों के साथ क्या कुछ घटित हुआ है। उन्होंने प्रदेशवासियों से (द कश्मीर फाइल्स) फिल्म को देखने अपील की है।(Atrocities on Kashmiri Pandits) मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इसी मकसद से इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सके। उन्होंने कहा कि राज्य के कर एवं उत्पाद शुल्क आयुक्त ने इसे लेकर बीते दिनों आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल से संबंध रखने वाले मशहूर सिंगर मोहित चौहान ने भी इस फिल्म को सत्य घटनाओं पर आधारित बताया है।

Read Also: Pathankot Motor Parts Association: पठानकोट मोटर पार्ट्स एसोसिएशन ने होली महोत्सव को लेकर की बैठक

Read Also : ये होता है त्याग: सात साल बाद बच्चों से मिले भगवंत मान After 7 Years Mann Met With Children

Connect With Us : Twitter Facebook