प्रवीन दतौड़, सांपला
एरिया में लगातार लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। साइबर ठग एक के बाद एक ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसके बावजूद पुलिस महज खानापूर्ति के नाम पर केस दर्ज करने तक ही नजर आ रही है। ताजा मामला गांव नया बांस निवासी धर्मपाल का सामने आया है। पीड़ित के अनुसार उसने 26 जुलाई को अपने बचत खाते से एटीएम कार्ड द्वारा एक हजार रूपए निकाले थे। जिस समय उसने पैसा निकाला उस समय एक अन्य युवक भी मशीन के पास ही मौजूद था। आरोप है कि उसी अनजान युवक ने एटीएम का क्लोन तैयार कर पैसा निकाला है।