ATM Cash Withdraw : RBI ने दिया ATM में 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने का आदेश

0
71
ATM Cash Withdraw : RBI ने दिया ATM में 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने का आदेश
ATM Money Withdrawal fee : अब एटीएम से पैसे निकलना हो जायेगा और भी महंगा , जाने नियम

 ATM Cash Withdraw : RBI द्वारा समय समय पर बैंकिंग सिस्टम में कई तरह के बदलाव किये जाते है। आज के समय हर प्रत्येक व्यक्ति का बैंक में खाता है और वह उससे सम्भंदित सभी सेवाएं बैंक से लेता है। RBI द्वारा कई तरह की गाइडलाइन्स जारी की जाती है और इन सुविधाओं में सुधार किया जाता है।

आज हर व्यक्ति को खाते के साथ एटीएम की सुविधा भी दी जाती है जिसका प्रयोग पैसे निकलने के लिए किया जाता है। अक्सर अपने देखा होगा की एटीएम में बड़े नोट ही मिलते है 100 और 200 रूपए के नोट मिलने में परेशानी होती है। परन्तु अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को बैंकों और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटरों को अपने ATM में 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने का आदेश दिया है।

बैंकों और ATM ऑपरेटरों को सख्त निर्देश

RBI ने अपने सर्कुलर में कहा है कि बैंकों और व्हाइट लेबल ATM (WLA) ऑपरेटरों को आम जनता को 100 और 200 रुपये के नोटों की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे। इसके तहत 30 सितंबर 2025 तक देश के 75% एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 या 200 रुपये के नोट निकलने चाहिए। इसके बाद 31 मार्च 2026 तक 90% एटीएम में यह सुविधा उपलब्ध करानी होगी।

आरबीआई ने कहा, “अक्सर इस्तेमाल होने वाले मूल्यवर्ग के बैंक नोटों तक लोगों की पहुंच बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर (डब्ल्यूएलएओ) यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके एटीएम से नियमित आधार पर 100 और 200 रुपये के नोट निकलें।”

व्हाइट लेबल एटीएम क्या है?

व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) वे एटीएम होते हैं जो बैंकों की बजाय निजी या गैर-बैंकिंग कंपनियों द्वारा लगाए जाते हैं। इनसे भी आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के ज़रिए पैसे निकाल सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं और बैंक एटीएम जैसी ही दूसरी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही 1 मई 2025 से एक और बदलाव लागू होने जा रहा है। अगर आप मुफ़्त ट्रांजेक्शन की सीमा खत्म होने के बाद एटीएम से पैसे निकालते हैं तो अब हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये का चार्ज लगेगा। अभी तक यह चार्ज 21 रुपये था। यानी महीने में कई बार एटीएम का इस्तेमाल करने वालों के लिए खर्च थोड़ा बढ़ने वाला है।

यह भी पढ़ें : Wrong UPI Payment : क्या अपने भी गलत UPI पेमेंट की है तो ऐसे करे रिफंड क्लेम