ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

0
322
महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए
महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Aaj Samaj, (आज समाज),ATM Card, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर में एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 73 हजार रुपए निकाल लिए। वह एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपए निकालने के लिए आयी थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी से ठगों की पहचान कर रही है।

पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी से ठगों की पहचान में जुटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव निंबास निवासी सविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी कार्य से महेंद्रगढ़ में आयी हुई थी। इस दौरान वह 26 अप्रैल को दोपहर महेंद्रगढ़ के बस स्टैंड के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गई। उस समय 2 लड़के, जिन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था, ने एटीएम मशीन से छेड़खानी कर रखी थी।

महिला ने बताया कि उसके साथ बहन का लड़का था जो पैसे निकाल रहा था। तो उन्होंने बीच में एटीएम मशीन में हाथ मार कर के हमारा एटीएम कार्ड बदल लिया। दो युवकों की इस करतूत का उनको पता नहीं लगा। युवकों ने उनके बैंक अकाउंट से 73 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Mahant Karmjit Singh प्रकाश सिंह बादल के निधन से भारतीय राजनीति को हुई अपूर्णीय क्षति : महंत कर्मजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Atik Murder Case : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैवियट अर्जी, अतीक हत्या की जांच की मांग वाली याचीका पर उनका पक्ष भी सुना जाए

Connect With  Us: Twitter Facebook