Atiq-Ashraf Killing, आज समाज: प्रयागराज की अदालत ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीनों शूटरों का चार दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। पुलिस ने 14 दिन के रिमांड की मांग की थी। तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह उन्हें प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम की अदालत में लाया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस गहनता से तीनों से पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें : Noida News: एयर इंडिया की मैनेजर का 2015 से यौन शोषण, 23 लाख हड़पे, शादी का वादा कर बनाए संबंध, गर्भपात कराया

100 से ज्यादा सवाल तैयार किए

अदालत के आदेश पर आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं। सूत्रों का कहना है कि उनसे मोबाइल व हथियार को लेकर सवाल किए जाएंगे। पुलिस की टीम क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है। मंगलवार को हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को तलब करने की मांग की थी।

कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किए गए आरोपी

सीजेएम ने मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस को आदेश दिया था कि आरोपियों को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में अदालत में पेश किया जाए। बता दें कि तीनों शूटरों ने पुलिस कस्टडी में ही अतीक और अशरफ की हत्या की है। इसे देखते हुए मंगलवार देर शाम तक पुलिस अधिकारियों ने कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

कचहरी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

अतीक के गुर्गों के खौफ की वजह से अतीक-अशरफ के हत्यारों को नैनी जेल से सोमवार को ही प्रतापगढ़ भेजा गया था। शूटरों को कचहरी तक लाए जाने के दौरान रास्ते में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहा। कचहरी छावनी में तब्दील कर दी थी। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती है।

शाइस्ता और आयशा नूरी लगातार बदल रहे नंबर

सूत्रों के मुताबिक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और आयशा नूरी कौशांबी के कछार में छिपे हैं। शाइस्ता और आयशा के साथ शूटर साबिर के भी होने की सूचनाएं हैं। शाइस्ता और आयशा नूरी लगातार नंबर बदल रहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक गैंग का एक और शूटर गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज पुलिस ने असद कालिया को पुलिस ने पकड़ा है। असद कालिया पर 50 हजार का ईनाम है।

यह भी पढ़ें :  Same Sex Marriage Case: मामले में केंद्र ने की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी पार्टी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें : Coronavirus Today Update: देश में कोरोना के नए मामले 10542, 38 मरीजों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook