Athletics Competition : बलाचौर में बच्चों की करवाएगी एथलेटिक्स मीट

0
141
एथलेटिक्स प्रतियोगिता
एथलेटिक्स प्रतियोगिता

Aaj Samaj (आज समाज), Athletics Competition, नवांशहर l प्रो. जगदीश : 
एरिया यूथ एलायंस द्वारा चांदपुर रूड़की ( बलाचौर) में छोटे बच्चों के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सतनाम जलालपुर और आईजी-सीआरपीएफ एस जसवीर सिंह संधू ने पुरस्कार बांटे।

विजेता बच्चों के अलावा खिलाड़ी मणि थोपिया, गुरु थोपिया और अन्य पुराने स्थानीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए जिला नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सतनाम सिंह जलालपुर तथा एजी सीआरपीएफ जसवीर सिंह संधू ने कहा के बलाचौर क्षेत्र में बच्चों को नशा मुक्त रखने के गेम्स करवा कर अच्छा काम कर रहा है उन्होंने बच्चों को सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए टिप्स भी बताएं l

इस मौके पर एरिया यूथ एलाइंस समिति चांद पर रुड़कीथ की तरफ से मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि एड जसवीर सिंह तथा सतनाम सिंह का सम्मान किया l

यह भी पढ़ें  : Srimad Bhagwat Katha : भक्ति की कोई उम्र नहीं ये ध्रुव भक्त से सीखिए :- दास मोहित कौशिक