Aaj Samaj (आज समाज),Ateli Assembly ,नीरज कौशिक, नारनौल : गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढान ने आज लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

उन्होंने अटेली विधानसभा के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। अटेली विधानसभा के बूथ नंबर 44 व 45 पाथेडा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह एसडीएम कनीना से तथा उपस्थित गांव के सरपंच और बीएलओ से जानकारी प्राप्त की। वहां पर कमरों की साइज दो दरवाजे, बिजली, पानी और टॉयलेट की सुविधा का निरीक्षण किया ।

इसके बाद कमिश्नर बूथ नंबर 65, 66 तथा 67 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा का निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्था से वह संतुष्ट नजर आए। उसके बाद उन्होंने महेंद्रगढ़ विधानसभा व नारनौल विधानसभा क्षेत्र के भी बूथों का निरीक्षण किया।

इस मौके पर उनके साथ संजीव कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी महेंद्रगढ़ उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook