Ateek Ahmed: अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड में कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी व शूटर गुलाम हसन के शव को आज भारी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में असद का शव दफनाया गया। वहीं, मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में गुलाम को दफनाया गया। बता दें कि इसी सप्ताह गुरुवार को असद और गुलाम को यूपी के झांसी में यूपी एसआईटी ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में एक ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में असद और गुलाम वांछित थे। वारदात उस समय हुई थी, जब अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज की एक अदालत में पेशी हो रही थी।
गुलाम के अंतिम संस्कार में उसके पिता ने हिस्सा लिया। उसकी पत्नी सना भी कब्रिस्तान में मौजूद रहीं, जबकि भाई राहिल हसन और अन्य परिजनों ने जनाजे में हिस्सा नहीं लिया। अतीक बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया। उसके परिवार से कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ है। असद के नाना और मौसा शामिल हुए हैं। कई करीबी रिश्तेदार भी जनाजे में शामिल हुए हैं।
उधर शनिवार को जब असद का अंतिम संस्कार चल रहा था उस समय अतीक के मोहल्ले चकिया कसारी मसारी में सन्नाटा पसरा रहा। बड़ी संख्या में पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स, महिला पुलिस और महिला पैरामिलिट्री फोर्स चारों तरफ दिख रही थी। प्रयागराज के एसीपी आकाश कुल्हारी ने कहा कि असद के परिवार के 20-25 करीबी यहां मौजूद रहे। असद के नाना ने सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान सभी प्रक्रियाएं पूरी कीं।
यह भी पढ़ें : Shravasti Road Accident: अंतिम संस्कार में शामिल होने लुधियाना से आ रहे से एक परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…