पाकिस्तान युवक से प्यार, ले जा रहा था बार्डर पार, युवती गिरफ्तार

0
312
Girl Arrested in Love with Pakistan Boy
Girl Arrested in Love with Pakistan Boy

आज समाज डिजिटल, Atari News (अमृतसर):
मध्य प्रदेश के रीवा की एक लड़की को सोशनल नेटवर्किंग पर पाकिस्तानी युवक से प्यार हो गया। प्यार भी इस कद्र कि वह शादी करने के लिए पाकिस्तान की ओर चल पड़ी।

घरवालों को नहीं वीजा और पासपोर्ट की जानकारी

इससे पहले कि वह किसी भी तरह बॉर्डर क्रास करने की कोशिश करती उसे अटारी बॉर्डर पर पकड़ लिया। उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है। लड़की को वापस लेने के लिए टीम रीवा से चल पड़ी है। ये युवती घर से बिना बताए लापता हुई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। हैरानी की बात यह है कि युवती के पासपोर्ट बनवाने और पाकिस्तानी वीजा हासिल करने की जानकारी घरवालों को नहीं है। लड़की के वापस आने के बाद पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच भी करेगी। पाकिस्तान जा रही लड़की रीवा के सिटी कोतवाली थाना इलाके में रहती है। वह 14 जून को लापता हो गई थी। परिजनों ने बहुत ढूंढा, लेकिन नहीं मिली।

हो गई थी बाडॅर पर पुलिस को अलर्ट

उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच पता चला कि युवती अपने साथ पासपोर्ट भी लेकर गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उसके पाकिस्तान भागने की आशंका है। इस बात को जिले के एसपी नवनीत भसीन ने गंभीरता से लिया और दूसरे दिन ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। रीवा जिले के साथ-साथ और प्रदेश की पुलिस को भी एक्टिव किया गया। देश से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नजर रखी जा रही थी।

रीवा पुलिस पंजाब रवाना

पुलिस जांच कर रही थी कि लड़की 25 जून को पंजाब के अटारी बॉर्डर पर मिल गई। उसकी जांच के बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। पंजाब पुलिस ने रीवा से भेजी गई फोटो का लड़की से मिलान किया तो यह लापता लड़की ही निकली। पुलिस ने बताय कि वह अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जाने की फिराक में थी। लड़की को फिलहाल अमृतसर जिले के घरिंडा थाना अंतर्गत कहानगढ़ चौकी भिजवाया गया है। उसके मिलने की सूचना रीवा पुलिस को दे दी गई है। इस सूचना के रीवा पहुंचते ही यहां से एक पुलिस की टीम पंजाब रवाना हो गई है। उसके वापस आने के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

दिलशाद ने ही दी थी पासपोर्ट की सलाह

पता चला है कि युवती को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाकिस्तान के युवक दिलशाद से प्यार हो गया था। यह प्यार इतना परवान चढ़ा कि युवती ने युवक से शादी करने के लिए पाकिस्तान जाने का फैसला किया। उसने परिजनों को बिना बताए मार्च में अपना पासपोर्ट बनवाया था।

घटना के बाद परिजनों के पास पाकिस्तान के कुछ नंबरों से फोन आया था, जिसके बाद उन्होंने युवती के पाकिस्तान जाने की आशंका जताई थी। युवती के वापस आने के बाद उसके पासपोर्ट और वीजा की जांच की जाएगी। दिलशाद के कहने पर लड़की ने पाकिस्तान के वीजा के लिए आवेदन दिया था और 22 जून को उसे पाकिस्तान का वीजा मिल भी गया।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन