Atal Pension Yojana : बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए एक शानदार पेंशन स्कीम

0
99
Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana,नई दिल्ली: अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपनी लाइफ को बिना किसी टेंशन के बिताना चाहते हैं तो ये सरकारी पेंशन स्कीम आपके बेहद ही काम आ सकती है। इस स्कीम में रेगुलर निवेश करने पर बुढ़ापे में रेगुलर पेंशन मिलने लगती है। जानकारी के लिए बता दें बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए भारत सरकार ने एक शानदार पेंशन स्कीम को डिजाइन किया है। इसमें निवेश करने पर रिटायरमेंट के बाद रेगुलर पेंशन मिलने लगती है।

दरअसल हम जिस पेंशन स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम अटल पेंशन योजना है। इस स्कीम के तहत निवेशकों की आयु 60 साल होने के बाद गारंटीड पेंशन प्राप्त होती है।

स्कीम के तहत कम से कम 8 फीसदी तक का रिटर्न

इस पेंशन स्कीम को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काफी जरुरी बात की है। बता दें वित्त मंत्री ने इसको लेकर कहा कि इस स्कीम के तहत कम से कम 8 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है।

अटल पेंशन स्कीम एक खास पेंशन स्कीम है। जिसे खासतौर पर निम्न इनकम वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस स्कीम सें अभी तक 7 करोड़ से ज्यादा के लाभार्थी हैं।

इस स्कीम को साल 2015 में शुरु किया गया था। इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की मंथली पेंशन प्राप्त हो सकती है। ये पेंशन आपके निवेश की गई रकम पर डिपेंड करती है।

एपीवाई के तहत निवेशकों को 60 साल होने के बाद हर महीने पेंशन प्राप्त होती है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।

अगर आप 18 साल की आयु में हर महीने 210 रुपये का निवेश करते हैं तो 60 साल की आयु के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। अगर पति और पत्नी दोनों ही योजना में निवेश करते हैं तो 60 साल की आयु के बाद कुल 10 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें : Toyota Corolla Cross: जानिए भारत में लॉन्च होगी कोरोला क्रॉस