Aaj Samaj (आज समाज), Atal Kisan Mazdoor Canteen, करनाल,1 मार्च, इशिका ठाकुर :
करनाल अनाज मंडी में शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं द्वारा अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली गई। जिसका शुभारंभ इन्द्री विधायक रामकुमार कश्यप ने किया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के दीपक सुहाग व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। इस कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। विधायक ने दूसरे लोगों के साथ मिल बैठ कर इस कैंटीन में बने भोजन का स्वाद चखा और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए भोजन की प्रशंसा की।
विधायक रामकुमार ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि हर वर्ग के साथ-साथ किसान-मजदूर व जरूरतमंदों को किसी न किसी रूप में लाभ मिलें। इसी कड़ी में मार्किट कमेटी के सहयोग से अनाज मंडी में आने वाले किसान, मजदूर व अन्य गरीब लोगों को मात्र 10 रूपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि अनाज मंडी में गांवों से आने वाले किसानों एवं मंडी में कार्य करने वाले मजदूरों व अन्य लोगों को सस्ती दरों पर भोजन दिया जा सकें। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि मंत्री ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है और लगभग हरियाणा के सभी जिलों में यह कैंटीन खोली गई है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने विशेष कदम उठाए है।
मार्किट कमेटी सचिव दीपक सुहाग ने बताया कि इस कैंटीन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा शुद्ध व पौष्टिक भोजन तैयार किया जाएगा और इस कैंटीन में 50-60 व्यक्तियों के एक साथ खाना खाने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि किसान, मजदूर व गरीब व्यक्तियों को 10 रुपये थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा, जिसमें दाल, सब्जी, चार चपाती व चावल होगें। उन्होंने बताया कि कैंटीन सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक खुली रहेगी। इस कैंटीन में कोई भी किसान-मजदूर व अन्य कोई भी व्यक्ति आकर भोजन ग्रहण कर सकता है।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी के डीएमइओ सौरभ चौधरी, एक्सईएन विजेन्द्र सिंह,भाजपा के वरिष्ठï नेता धर्मपाल शाडिल्य, भाजपा जिला सचिव पंकज काम्बोज, इन्द्री भाजपा मंडलाध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, गढीबीरबल के भाजपा मंडलाध्यक्ष अमित खेडा, मार्किट कमेटी के लेखाकार युद्धवीर, मंडी सुपरवाईजर राकेश शर्मा। मंडी प्रधान सतपाल बैरागी , व संदीप कुमार, भाजपा नेता सुनील खेडा, अमित गोयल, कर्मबीर कल्याण, रमन उडाना, रघबीर बतान सहित मार्किट कमेटी के अधिकारीगण, कर्मचारी व भाजपा के नेतागण व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।