- वाजपेयी जी के दिखाए रास्ते पर चल रहा देश: कार्तिकेय शर्मा
- पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को विकसित भारत बनाने की नींव रखी
Atal Bihari Vajpayee Birth Centenary, (आज समाज), अंबाला: राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर आज हरियाणा के अंबाला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत को विकसित भारत बनाने की नींव रखी है और आज देश उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रहा है। गौरतलब है कि ‘अटल जयंती’ के सम्मान में, आज के दिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस कड़ी में आज अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर वाजपेयी जी को किया नमन
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचने के बाद सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने प्रोग्राम में मौजूद जिले में बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों व अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके बाद मीडिया के साथ बातचीत में कार्तिकेय शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यों की तारीफ की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भी प्रशंसा की।
पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से कार्य कर रहा देश : कार्तिकेय
कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नायब सैनी की लीडरशिप में हरियाणा तेजी से कार्य कर रहा है। पंजाब बार्डर पर जारी किसान आंदोलन पर सांसद ने कहा, किसान हमारा अभिन्न अंग है और सरकार उनसे बातचीत कर रही है तथा उम्मीद है कि समस्या का जल्द कोई हल निकलेगा।
हरियाणा ने जारी की है एमएसपी की नोटिफिकेशन
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी की नोटिफिकेशन जारी किए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ लेकिन पंजाब सरकार ने किसानों के लिए कोई कदम नहीं उठाया जबकि हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी की घोषणा कर उनकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। कार्तिकेय शर्मा ने पंजाब सरकार से पूछा कि उन्होंने फसलों पर एमएसपी की घोषणा क्यों नही की। उनके ऐसा न करने से विपक्ष का दोहरा चेहरा सामने आ गया है।
ये भी पढ़ें : Governors reshuffling: केंद्र की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने बदले पांच राज्यों के गवर्नर