- सूक्ष्म सिंचाई से किसानों के खेत तक पहुंचेगा पानी
- नहर की टेल के क्षेत्रों में बन रहे जल भंडार बदलेंगे कृषि का स्वरूप : डा. अभय यादव
Aaj Samaj (आज समाज), Atal Bhujal Yojana, नीरज कौशिक, नारनौल :
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने ग्राम थनवास एवं ढाणी सैनियान में बन रहे जल भंडारों का निरीक्षण किया तथा सिंचाई विभाग को इस कार्य को बरसात से पहले पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने इस जल भंडारण योजना का विस्तार से उद्देश्य और रूपरेखा स्पष्ट करते हुए कहा कि यमुना नदी पर वर्तमान में कोई बांध न होने की वजह से यहां जल के भंडारण की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष टेल पर भंडारण की व्यवस्था करने का सुझाव रखा गया था ।
मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद नांगल चौधरी हलके में दर्जनों गांवों में ऐसे जल भंडारों पर काम चल रहा है। इस तरह से बनने वाले जल भंडार 4 एकड़ ज़मीन में 15 फुट गहरे पानी के भंडार बनाए जा रहे हैं जो सारे का सारा सीमेंट कंपलीट द्वारा पक्का निर्माण होगा। वर्षा की ऋतु में मिलने वाले पर्याप्त पानी की स्थिति में इन सभी भंडारों में पानी का भंडारण किया जाएगा तथा सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत इन बड़े जल भंडारों से किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से कम पानी में अधिक उत्पादन भी प्राप्त होगा तथा इस सूखे क्षेत्र की पानी की व्यवस्था में भी आमूलचूल सुधार होगा। डॉ. यादव ने बताया कि इसमें से अधिकांश जल भंडारों का निर्माण केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना के तहत किया जा रहा है तथा निजामपुर ब्लॉक में बन रहे बशीरपुर और धानोता गांवों में प्रदेश के बजट से यह निर्माण पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे इन भंडारों के परिणाम को देखते हुए इस सुविधा को अन्य गांवों में भी पहुंचाया जा सकेगा। इन जल भंडारों में उपलब्ध पानी से रबी की फसल में सरसों और चने में इस पानी का उपयोग किया जाएगा। इस प्रणाली को धरती पर मूर्त रूप देने के लिए डॉक्टर यादव ने मुख्यमंत्री हरियाणा एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Ayodhya : आज देशभर में धूम है, दिवाली जैसा माहौल, दुल्हन की तरह सजी है अयोध्या