Atal Bhoomi scheme will start, registration will be done through app for census: शुरू होगी अटल भू योजना, जनगणना के लिए ऐप से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

0
240

नई दिल्ली। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पानी की समस्या से निपटने के लिए अटल भूजल योजना को मंजूरी दी गई। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने रेलवे के पुनर्गठन को मंगलवार को मंजूरी दे दी जिसमें अब आठ की जगह अध्यक्ष सहित पांच सदस्य होंगे।
– 1 अप्रैल 2020 से जनगणना शुरू की जाएगी और सितंबर तक चलेगी। इसके लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
-कैबिनेट ने जनगणना के लिए 8,754.23 करोड़ के खर्च को मंजूर किया है। नैशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर के लिए 3,941.35 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी है।
– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता में नए संशोधन संबंधी अध्यादेश की मंजूरी दी ।
– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता में नए संशोधन संबंधी अध्यादेश की मंजूरी दी ।
– सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ के सृजन को मंजूरी दी।
– मनाली से लेह तक एक सुरंग (टनल) की योजना शुरू हुई थी जिसका 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। इससे 46 किमी का रास्ता और 5 घंटे का समय बचेगा।
– इसके लिए आज फिर से कुछ बजट मंजूर किया गया है। 8.8 किमी लंबा यह टनल दुनिया के सबसे टनल में से एक होगा। इसको हमने अटल टनल नाम दिया है।