HEADING :
  • करनाल के दरड गांव से हुई शुरुआत
  • जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुबोध यादव ने जल पंचायत में किया ग्रामीणों से सीधा संवाद
  • देश के अन्य राज्यों को भी किया जाएगा अटल भूजल योजना में शामिल
इशिका ठाकुर, करनाल
विभिन्न क्षेत्रो में जल का स्तर काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण देश के कई भागों में जल संकट बना हुआ है। जलस्तर में निरंतर गिरावट ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है। जल की इस समस्या से निपटनें के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 वर्ष पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली में अटल भूजल योजना की शुरुआत की। इस योजना के माध्यम से भूजल का प्रबंधन किया जाएगा और देश के हर घर तक पीने के स्वच्छ पानी को पहुंचाने की योजना पर कार्य किया जायेगा।

अटल भूजल पंचायत का आयोजन

प्रदेश भर में होगा अटल भूजल पंचायतों का आयोजन
इसी को लेकर आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा करनाल जिले के दरड़ गांव से अटल भूजल पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुबोध यादव ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर लोगों को जल प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया और उनके साथ सीधा संवाद किया।

जल पंचायत में भाग लिया

जल पंचायत में जनप्रतिनिधियों के अलावा  महिलाएं, आंगनवाड़ी वर्कर सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

अटल जल एक मिशन

कार्यक्रम में संयुक्त सचिव ने कहा कि अटल जल एक मिशन है लोगों को जागरूक करने और उन्हें बताने का की जल को आने वाले समय में कैसे बचाया जाए। इस पर अमल करके हम अपनी अमूल्य जल संपदा को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जमीन का पानी हर साल नीचे जा रहा है और इसकी वजह से देश के काफी क्षेत्र डार्क जोन में आ गए है ऐसे में हमें अभी से भूजल को बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास करने होंगे।

अटल जन पंचायत की शुरुआत

सुबोध यादव ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए आज करनाल के गांव दरड़ से अटल जन पंचायत की शुरुआत की गई है, इसके बाद प्रदेश के सभी प्रदेश के 14 जिलों में इन पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना केंद्र की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें देश के 7 राज्यों को शामिल किया गया है धीरे-धीरे अन्य राज्यों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गांव के लोग जल के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे क्योंकि उनकी भूमिका भूजल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

पानी की कमी को पूरा कर सके

प्रदेश भर में होगा अटल भूजल पंचायतों का आयोजन
जल पंचायत में आए ग्रामीणों और महिलाओं ने कहा कि हमारा जलस्तर दिन प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है हमें भी इसके प्रति जागरूक होना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा। गांव के सरपंच सूरत सिंह ने कहा कि हमें आज फसलों में पानी की बचत के महत्व को समझना होगा क्योंकि जितने पानी की हमें आवश्यकता है हम उससे कहीं अधिक मात्रा में इसे बर्बाद कर रहे हैं जबकि देश के कई क्षेत्रों में बहुत कम मात्रा में हमें पानी मिल रहा है। हम पानी की बचत करके ही इस कमी को पूरा कर सकते हैं। सरपंच ने कहा कि आज की पंचायत में हमें बताया गया है कि हम कैसे पानी की बचत कर सकते हैं और कैसे बारिश के जल को संचय करके भूजल स्तर को बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव