मास्टर प्रवर के आठ साल की उम्र में चमक रहे स्वर

0
482
praver
praver

अंबाला। महज 8 साल की उम्र में अंबाला का प्रवर सब्बरवाल दिखा रहा है। मनोरंजन की दुनिया में जलवा ओ. पी. एस. विद्या मंदिर  स्कूल कक्षा तीसरी में पढ़ने वाला प्रवर सभरवाल यूं तो पहले भी बहुत सारे गानों में दिख चुका है, परंतु हाल ही जून के महीने में उसके दो बड़े सिंगरों के साथ गानों ने धूम मचा रखी है। इसमें से एक सिंगर आर नेट का गाना बापू बंदा बम और दूसरा सिंगर निंजा का गाना तेरे नालो जो दो दिनों में ही पांच मिलियन से ज्यादा व्यू एकत्रित कर चुके हैं। यही नहीं प्रवर सब्बरवाल ने मुंबई मे इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स का अवार्ड भी पूरे इंडिया में जीता है और कंपनी के द्वारा उन्हें हरियाणा का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया हुआ है जल्दी ही प्रबल सभरवाल एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगे