आगरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अखबार के कार्यक्रम में कहा कि प्रयागराज कुंभ का मतलब पहले कुछ और था। अराजकता, गुंडागर्दी, भगदड़ आदि इसकी पहचान थी। उन्होंने कुंभ की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार सब यहां सबकुछ बदला हुआ था। उन्होंने कहा कि हमने पहली बार कुंभ का लोगो जारी हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि कुंभ को दुनिया में पहचान दिलाओ। इस पर काम हुआ और इतने बढ़े आयोजन को सफलता के साथ किया गया। देश के बड़े-बड़े लोग कुंभ में आए। देश के छह लाख गांव को कुंभ में आमंत्रित किया। लोग डरते थे कि इतने लोगों को क्यों बुला लिया। लेकिन हमारी पूरी टीम ने जिस तरह से कुंभ का व्यवस्थित आयोजन किया। यह अपने आप में एक उदाहरण था।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी को एक समय पहचान का संकट खड़ा हो गया था। मार्च 2017 में जब मुझे यह दायित्व मिला तो लोग बोले चुनौती बहुत होगी। कार्य संस्कृति नहीं थी, अराजकता, गुंडागर्दी आदि बहुत ज्यादा थी। मोदी जी से चर्चा होती थी तो वह कहते थे अपने को साबित करना होगा। आज मैं कह सकता हूं यूपी की पहचान को स्थापति करने में सफलता हासिल की। चुनौतियों को सफलता में बदला दिया है। एक समय पहचान के संकट से जूझ रहा वढ आज नंबर.1 बन गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, यूपी में हर क्षेत्र में निवेश बढ़ रहा है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.