At least 14 people die in Afghanistan due to mortar collapse in Afghanistan: अफगानिस्तान में बाजार में मोर्टार गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत

0
391

काबुल। अफगानिस्तान के एक व्यस्त बाजार में मोर्टार गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अफगान सेना के प्रवक्ता हनीफ रिजाई के अनुसार शुक्रवार को फरयाब प्रांत के ख्वाजा सब्ज पोश जिले में तालिबान के दागे कई गोले गिरे। रिजाई ने बताया, “14 लोगों की मौत हो गई और महिलाओं तथा बच्चों समेत 40 लोग घायल हो गए।” उन्होंने कहा कि तालिबान बाजार के नजदीक सेना की एक चौकी को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे। तालिबान की ओर से इसपर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।