कहा, सदन में कैग की 2 रिपोर्ट पेश होने के बाद ही बौखला गया विपक्ष

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपने पहले विधानसभा सत्र के दौरान ही विपक्ष को कैग रिपोर्ट के सहारे बैकफुट पर धकेल दिया है। सत्र शुरू होने से पहले जहां विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरने की तैयारी की थी वहीं सत्र शुरू होते ही कैग रिपोर्ट का असर विपक्ष पर साफ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में अपने मुद्दे सही तरह से नहीं उठा पा रहे। इसी बीच सदन में स्वास्थ्य विभाग पर कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी में चाहे जितनी भी कमियां हों, एक अच्छी बात यह है कि आम आदमी पार्टी के नेता अंत में अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं।

आतिशी को फंसाकर केजरीवाल खुद गायब हुए

उन्होंने कहा, आतिशी ने सदन में स्वीकार किया कि उनकी सरकार ने गलतियां की हैं। आज केजरीवाल ने आतिशी को फंसा दिया है और वह कहां गायब हो गए हैं, किसी को पता नहीं। रेखा गुप्ता ने कहा कि मुझे आतिशी की चिंता है कि केजरीवाल अपने घर में महिलाओं को बुलाकर उनसे मारपीट करवाता है। मुख्यमंत्री के भाषण में बाधा डालने पर आप विधायक जनरल सिंह को मार्शलों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में दो रिपोर्ट पेश की गई हैं, लेकिन विपक्ष बौखलाया हुआ है।

भाजपा ने अस्पतालों की हालत पर आप को घेरा

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा सत्र में सोमवार को भी खूब हंगामा हुआ। सदन में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान दोनों तरफ से तीखी बहस हुई। सत्ता पक्ष के सदस्य जहां कैग रिपोर्ट में बताई गई अस्पतालों की खस्ता हालत को लेकर पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को घेरा वहीं, विपक्षी सदस्य इस पर नोकझोंक करते रहे। भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट के बहाने आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली की जनता खुद बनाएगी अपना बजट : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वांछित बदमाश