16GB RAM के साथ आएगी ASUS ROG Phone 7 सीरिज, ग्रीकबेंच पर हुई लिस्टिंग

0
280
Asus ROG Phone 7 Series

आज समाज डिजिटल, Asus ROG Phone 7 Series : Asus के स्मार्टफोन अक्सर अपने नए फीचर्स और मजबूती के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल ही Asus ने भारत में  अपने ROG Phone 6 सीरीज को पेश किया था। वहीं अब कंपनी Asus ROG Phone 7 सीरीज को भी जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस संबंध में कई लीक्स भी पिछले दिनों में सामने आ चुके हैं। इस सीरीज में Asus ROG Phone 7, Asus ROG Phone 7 Ultimate और Asus ROG Phone 7D को लॉन्च किया जा सकता है। हालिया अपडेट सीरीज के स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी रिवील करता है।

ASUS ROG Phone 7 लाइनअप के तहत 3 स्मार्टफोन्स ROG Phone 7, ROG Phone 7 Ultimate और ROG Phone 7D को उतारा जा सकता है।

इसी बीच सीरीज के रॉगफोन 7डी को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और रैम की जानकारी मिली है। लेकिन, लिस्टिंग से कीमत या फिर लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।

मिलेगी 16GB RAM 

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ASUS ROG Phone 7D स्मार्टफोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में 16GB RAM मिल सकती है। वहीं, इस डिवाइस को साइट पर सिंगल कोर में 2012 और मल्टी-कोर में 5697 अंक मिले हैं।

Asus ROG Phone 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो ROG Phone 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स Android 13 बेस्ड ओएस पर काम करेंगे। इनमें पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। तीनों हैंडसेट में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन सहित 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

हालांकि, लिस्टिंग से फोन्स के कैमरा और बैटरी की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक रॉगफोन 7 लाइनअप की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर से संबंधिक कोई सूचना नहीं दी है।

ASUS ROG Phone 6 की कीमत और फीचर्स

उल्लेखनीय है कि ASUS ROG Phone 6 को पिछले साल पेश किया गया था। आसुस रॉगफोन 6 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर सहित Adreno 730 दिया गया है। इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए गेमिंग मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 5MP का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो HDR10+ सर्टिफाइड है। इसमें Corning Gorilla Glass Victus भी लगा है। वहीं, आसुस रॉगफोन 6 में 6,000mAh की बैटरी से लैस है। इस डिवाइस की भारतीय बाजार में कीमत 71,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें : Motorola Razr 2023 आया सामने, यूनिक डबल-टोन बैक पैनल के साथ खींचेगा सबका ध्यान

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook

ASUS, ASUS ROG Phone 7 Series, ASUS ROG Phone 7D, ASUS ROG Phone 7D specification, ASUS ROG Phone 7D price, ASUS ROG Phone 7D launch date