Pandit Kedar Sharma, अजीत मेंदोला, (आज समाज), जयपुर: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी शुरू होने के बाद यूएस और भारत के साथ संबंधों को लेकर जानकार बहुत उत्साहित भले ही न हो, लेकिन जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित केदार शर्मा बहुत उत्साहित हैं। विशेष बातचीत में पंडित शर्मा ने कहा है कि ज्योतिष के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी भारत के लिए बहुत शुभ होने वाली है और वह भारत को चौथी बड़ी शक्ति बनाने में सहयोग करेंगे।
मोदी-ट्रंप के बीच दिखेगी शानदार केमेस्ट्री
पंडित शर्मा कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। पंडित शर्मा की गिनती देश के उन जाने माने ज्योतिषाचार्यों में होती है जिनकी अधिकांश भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं। वह पहले ज्योतिषाचार्य थे जिन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी। मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
पंडित शर्मा ने प्रतिभा पाटिल के भी राज्यपाल रहते ही उनके राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी कर दी थी। यही नहीं आज के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब राजनीति में संघर्ष कर रहे थे तो पंडित शर्मा ने उन्हें कहा था कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और बाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष। बाद में यह हुआ भी।
इंदिरा गांधी व वाजपेयी जैसे नेताओं से रहे हैं संपर्क
पंडित शर्मा के संपर्क पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जैसे नेताओं से रहे हैं। पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जैसे नेताओं के लिए की गई उनकी भविष्यवाणियां भी सही साबित हुई थी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन तक उनके ज्योतिष से प्रभावित थे। पंडित शर्मा ने तब भविष्यवाणी की थी हिलेरी क्लिंटन सीनेट का चुनाव जीत जाएंगी।यह बात क्लिंटन को भी बताई थी।इससे प्रभावित हो क्लिंटन ने उन्हें अपने पास बुलाया था।
पंडित शर्मा के देश व विदेशों में कई भक्त
देश से लेकर विदेश तक उनके तमाम भक्त हैं। कांग्रेस व बीजेपी से लेकर सभी छोटे बड़े दलों के प्रमुख नेता उनसे मिल अपने भविष्य की जानकारी लेते रहे हैं जो अमूमन सही साबित निकलती है। 2004 के चुनाव परिणामों से पहले पंडित केदार शर्मा ने राजग के हार की भविष्यवाणी की थी। साथ ही तब की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर भी उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगी जो सही साबित हुई।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के गायब की भी भविष्यवाणी की थी
वर्ष 2000 में पंडित शर्मा ने अपने अमेरिका दौरे पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के गायब होने को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। वह कहते हैं कि कांग्रेस अगर 2022 में अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देती तो शायद आज देश की राजनीति बदली होती। विपक्ष बहुत मजबूत दिखता। सीकर के कोटडी गांव के पंडित केदार शर्मा अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे। बाद में उन्होंने ज्योतिष को अपना कर अपनी अलग पहचान बनाई। जयपुर में आज भी उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहता है।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections: टूटी नालियों व कूड़े के ढेर की तस्वीरें लेकर आप को बेनकाब करें वर्कर्स