Shri Ram Astha Rath Yatra : बंगा में विशाल श्री राम आस्था रथ यात्रा का आयोजन किया गया

0
196
बाबा दविंदर कौड़ा श्री राम आस्था रथ यात्रा के आयोजक आप नेताओं का सम्मान करते हुए
बाबा दविंदर कौड़ा श्री राम आस्था रथ यात्रा के आयोजक आप नेताओं का सम्मान करते हुए
  • बाबा दविंदर कौरा ने पंजाब जल संसाधन प्रबंधन निगम के उपाध्यक्ष कुलजीत सरहाल और सहयोगियों को सम्मानित किया।

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ram Astha Rath Yatra , जगदीश, नवांशहर: माता शीतला देवी शक्तिपीठ बंगा के अध्यक्ष बाबा देविंदर कौरा के नेतृत्व में 51 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर सनातन धर्म की पूज्य श्री रामायण ग्रंथ माता शीतला की छत्रछाया में नगर परिक्रमा की l

परिक्रमा में भजन महिला मंडली, माता नैना देवी संकीर्तन मंडली, बाबा लाल दयाल सेवा समिति, शिव शंकर सेवा सोसायटी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। आप से सरबजीत, कुलवीर पाबला, अमरदीप बांगा, , जगदीश आचार्य, प्रदीप शर्मा मौजूद रहे l सभी लोगों का सम्मान किया गया l

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook