राज चौधरी, पठानकोट :
सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चश्मा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चश्मा का औचक दौरा किया गया। असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्मार्ट स्कूल श्रीमती सुरेखा ठाकुर सुबह 11 बजे स्कूल पहुंची। सर्वप्रथम उनकी ओर से स्कूल के कमरों की जांच की। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों से भी बातचीत की और स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं पर जानकारी ली। हेड टीचर और स्टेट अवॉर्डी प्रवीण सिंह एवम स्टाफ की ओर से बुके देकर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा की करीब डेढ़ साल पहले वो इस स्कूल में आए थे परंतु तब स्कूल की बेहद जर्जर हालत थी। पर अब स्कूल के हेड टीचर प्रवीण ठाकुर तथा समूह स्टाफ की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज स्टाफ की मेहनत रंग लाई है तथा इस स्कूल में लगातार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी दिनों में भी यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। इस मौके पर उन्होंने हेड टीचर प्रवीण सिंह को स्टेट अवार्ड मिलने पर बधाई भी दी।
उन्होंने कहा की ऐसी उपलब्धियों से क्षेत्र के अन्य अध्यापकों को भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर डिप्टी डीईओ सेकेंडरी राजेश्वर सलारिया, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चश्मा प्रिंसिपल दर्शन सैनी ,लेक्चरर अश्वनी सैनी, मास्टर कुलदर्शन,कमल कुमार,मंजू पठानिया, सविता देवी के अतिरिक्त अन्य भी उपस्थित थे-