Aaj Samaj (आज समाज),Assistant Professor Daljit Kumar,पानीपत : देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार बेहतरीन कार्यो के लिए प्लगइन पीआर और मार्केटिंग ग्रुप नोएडा, उत्तर प्रदेश द्वारा बेस्ट एनवायरमेंटलिस्ट इन इंडिया अवॉर्ड -2023 ” से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि लगातार कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के कार्यो के लिए प्लगइन पीआर मार्केटिंग ग्रुप दिल्ली द्वारा ऑनलाइन पर्यावरण संरक्षण के तहत हजारों पौधे रोपित करके उनका संरक्षण करने,चार महाविद्यालयो में सुखेपत्तो से जैविक खाद बनाने की मुहीम, ऑक्सीजन पार्क, हर्बल बॉटनिकल गार्डन, नैनो हर्बल गार्डन निर्माण के साथ, ” धन्यवाद नही: एक पौधा लगाए” मुहीम व दूसरी मुहीम “” एक पौधा अपने लिए :एक पौधा माँ-बाप के नाम पर लगाए ” इन विभिन्न अभियानों से हजारों विद्यार्थी और गणमान्य लोग जुड़ चुके हैं जिसके लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरस्कार की खुशी में इको क्लब के विद्यार्थियों को मिठाई बांट कर व महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में पौधारोपण करके अपने विद्यार्थियों के साथ खुशी सांझा की। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने इस कामयाबी के लिए इको क्लब के विद्यार्थियों, महाविद्यालय की प्राचार्या संजू अबरोल, महाविद्यालय स्टॉफ सदस्यों, परिवार व मित्रो को दिया जिन्होंने समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के कामो में सहयोग दिया।
- Pakistan Upset: आतंकियों के लगातार मारे जाने से पाकिस्तान परेशान, आईएसआई ने आतंकी संगठनों से की मुलाकात
- Kerala News: लिव-इन पार्टनर से अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करवाने के दोष में महिला को 40 साल छह महीने की जेल
- Silkyara Tunnel Workers To PM Modi: आप तो दूसरे देशों से लोगों को निकालकर ले आते हैं, हम तो अपने घर में थे
Connect With Us: Twitter Facebook