Karnal News: करनाल में बिजली विभाग का सहायक लाइनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
161
करनाल में बिजली विभाग का सहायक लाइनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार
करनाल में बिजली विभाग का सहायक लाइनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार

Karnal News (आज समाज) करनाल: एक तरफ हरियाणा सरकार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देकर और लोड बढ़ाकर राहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग में बैठे बिजली कर्मचारी किसानों के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सीएम सिटी करनाल के बड़ा गांव शिकायत केंद्र में सामने आया है, जहां गुरुवार देर शाम एसीबी ने सहायक लाइनमैन (अनुबंधित एएलएम) को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन किसान के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। किसान ने रिश्वतखोर लाइनमैन की शिकायत गुरुवार को ही एसीबी से कर दी और एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को बड़ा गांव से ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आज दोपहर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उस जिला जेल भेज दिया। आरोपी एएलएम शाहपुर गांव का रहने वाला है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को बड़ा गांव स्थित शिकायत केंद्र पर तैनात एएलएम सचिन के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। सचिन ने ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने के लिए परिवादी से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद एसीबी इंस्पेक्टर तेजपाल के नेतृत्व में टीम ने बड़ा गांव स्थित शिकायत केंद्र के बाहर और अंदर जाल बिछा दिया। शिकायतकर्ता पैसे लेकर आरोपी के पास पहुंचा। आरोपी पैसे लेने के लिए गेट के पास आया। जैसे ही एएलएम को 10 हजार रुपए दिए गए, एसीबी टीम ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और अपने साथ ले गई। आरोपी सचिन के खिलाफ एसीबी थाना करनाल में आईपीसी पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर तेजपाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है। तो उसमें सामने आया कि उसने लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत ली थी। हिसाब सिर्फ 10 हजार का था। आरोपी को आज दोपहर बाद अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया।